युवाओं को दिशा देने के लिए मोटिवेशनल सेशन ब्रेक द लिमिट आयोजित 

0
1898

चण्डीगढ़

28 अक्टूबर 2018

दिव्या आज़ाद

युवाओं को दिशा देने में जुटी दिशा फॉर इंडिया फाउंडेशन एंड एजुकेशनल ट्रस्ट ने आज टैगोर थियेटर में एक मोटिवेशनल सेशन ब्रेक द लिमिट आयोजित किया। इस कार्यक्रम में जाने-माने मोटिवेटर संजय अग्रवाल ने विद्यार्थियों और शिक्षाविदों के साथ अपने अनुभव सांझे किए। संजय अग्रवाल ने अपनी स्पीच में युवाओं को रोजगार पाने की नही बल्कि खुद उद्यमी बनकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अग्रवाल ने बॉलीवुड के नायक अमिताभ बचन्न की ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव समेत कई उदाहरण युवाओं के सामने रखते हुए कहा कि कामयाबी हासिल करने के लिए हर सीमा को तोड़ना होगा व् नयी जमीन तैयार करनी होगी। इस मौके पर ट्रस्ट की चेयरपर्सन इंदु अग्रवाल ने कहा कि दिशा फॉर इंडिया युवाओं को हौंसला देने के लिए कई तरह के काम कर रही हैं। उन्होंने कहा इसी कड़ी में मशहूर मोटिवेटर संजय अग्रवाल का ब्रेक द लिमिट सेशन रखा गया था जिसमें युवाओं ने बेहद रुचि दिखाई।

LEAVE A REPLY