World Wisdom News

चंडीगढ़

5 फरवरी 2022

दिव्या आज़ाद

नगर निगम के ‘से नो प्लास्टिक’ मुहिम के तहत सेक्टर 17 में पेश किए गए एक नुक्कड़ नाटक के दौरान बोले गए डॉयलॉग पर युवा कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करी है युवा नेता सुनील यादव और महासचिव विनायक बंगीआ ने कहा है की नगर निगम को नुक्कड़ नाटक के मंचन के चयन में सावधानी बरतनी चाहिए।  नाटक का मंचन किसी भी धर्म ,जाती से जुडा  नहीं होना चाहिए। निगम एक जिम्मेदार सरकारी तंत्र है जिसे जन भावना का ख्याल रखना चाहिए। निगम की मेयर खुद समझदार है। उन्हें इस प्रकार के डॉयलॉग की शब्दावली पर तुरंत ऐतराज जाहिर करना चाहिए था  इस प्रकार के नुक्कड़ नाटको का मंचन तुरंत बंद किया जाना चाहिए। सेक्टर 17 में जो नाटक मंचन के दौरान हुआ बेहद खेदजनक है। इस पर जवाबदेही तय होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.