ब्रह्मलीन श्री असीम देब गोस्वामी का मूर्ति स्थापना समारोह 27 को 

0
1665

पंचकूला

27 जुलाई 2018

दिव्या आज़ाद

स्वामी असीमदेब गोविंद धाम सोसायटी की ओर से गुरू पूर्णिमा के अवसर पर 27  जुलाई को ब्रह्मलीन श्री असीम देब गोस्वामी वन महाराज की मूर्ति स्थापना की जाएगी। संस्था के चेयरमैन नरेश जिंदल व संस्थापक प्रधान प्रदीप कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम सेक्टर 26 पंचकूला स्थित मकान नं. 900 में होगा। अखंड हरिनाम संकीर्तन के साथ प्रात: नौ बजे कार्यक्रम आरंभ होगा। दस बजे हवन व मूर्ति स्थापना होगी व 11 बजे गुरू पूजन होगा। उसके बाद दोपहर एक बजे अटूट लंगर बरताया जाएगा।

LEAVE A REPLY