चण्डीगढ़

7 फरवरी 2023

दिव्या आज़ाद

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें समर्पित एक म्यूजिकल   इवनिंग ‘अलाइव फॉरएवर लता मंगेशकर’ टैगोर थिएटर में आयोजित की गई जिसमें बॉलीवुड एक्टर रंजीत सेलिब्रिटी गेस्ट थे। कार्यक्रम में अनेक गायक-गायिकाओं ने लता के गाए एक से बढ़ कर एक गाने गाकर श्रोताओं को mantr मुग्ध कर दिया। किशोर गायक तरुण चंदेल ने मधुबन में राधिका गाकर खूब तालियां बटोरीं। यह कार्यक्रम म्यूजिकल वेव्स द्वारा रोटरी चण्डीगढ़ मिडटाउन व पैथीओज़ वेलफेयर लीग के सहयोग से किया गया  जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेट्री रवि भगत, आईएएस, पधारे।


जानकारी देते हुए रोटरी क्लब मिडटाउन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता सलिल बाली व म्यूज़िकल वेव्स की ओर से परम चंदेल, राजेश उल्फत व विकास सिंगला ने बताया कि हरियाणा के स्पेशल सेक्रेट्री पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) जगदीप ढांडा, ऑर्गेनिक शेयरिंग फाउंडेशन के संस्थापक राहुल महाजन, पीजीडी रोटेरियन मनमोहन सिंह व  पीजीडी रोटेरियन अजय मदान, लॉयंस डिस्ट्रिक्ट 321डी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन ललित बहल, रोटेरियन सुरजीत सिंह मान, अनामीप एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन रोटेरियन आमीप सिन्हा, पीजीआई नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन की प्रधान सुश्री मंजनीक,  डिप्टी रजिस्ट्रार, एडमिनिस्ट्रेशन, हेल्थ एजुकेशन, संदीप ऋषि, सुंदर ज्वेलर्स के एमडी महेंद्र खुराना व नॉर्थ जोन फिल्म एंड टीवी एसोसिएशन के महासचिव दिनेश टुंडवाल गेस्ट ऑफ ऑनर थे। म्यूजिक कोऑर्डिनेटर सुरेश नायक ने अपना काम बखूबी से किया।


कार्यक्रम में भाग लेने वाले मुख्य गायक-गायिकाओं में परम चंदेल, बृजेश आहूजा, तरुण चंदेल, राजेश उल्फत, विकास सिंगला, दीपक गर्ग, अभिजीत, रानी सुमन, सुनीता सहगल, कोमल भारद्वाज, गुरी कौर, वैशाली, रूत्वी सिंह, डॉ. स्वरती, डॉ. प्रदीप भारद्वाज व डॉ. मावी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.