प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर मुस्लिम युवक ने साथियों समेत पाकिस्तान जाकर बदला लेने की पेशकश की

0
1753
चण्डीगढ़
16 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले ने देश के जज्बातों को झकझोर कर रख दिया है। 40 जवानों की शहादत से हर नागरिक की भावनाओं में गुस्सा व ज्वार झलक रहा है। इसी प्रकार का एक उदाहरण आज आल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसायटी के माइनारिटी सेल के प्रभारी मोहम्मद आमिर की पेशकश में भी झलकता है। मोहम्मद आमिर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया है कि उन्हें उनके साथियों के साथ पाकिस्तान जाने की इजाजत दी जाए ताकि वह उनके साथ मिलकर अपने वतन हिंदुस्तान के शहीदों का बदला ले सकें। उन्होंने कहा कि हम लोग चालीस के बदले कम से कम चार सौ को मारकर ही वापस आएगे और अगर हम कामयाब न हुए तो लौटकर मुंह नहीं दिखाएंगे।
 उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को बनाए रखने के लिए व देश की एकता व अखंडता को अक्षुण रखने के लिए वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं, चाहे इसके लिए कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। उन्होंने कहा कि इससे देश के दुश्मनों को करारा सबक मिलेगा व दोबारा ऐसी नापाक व कायराना हरकत करने से पहले हजारों हज़ार बार सोचेंगे।

LEAVE A REPLY