मै चल पडा मंजिल की तरफ
पर राहें थी मेरी काँटों से भरीं
पग पग पर मुझे लगती ठोकर
गिरा, फिर चला खा कर ठोकर
कई बार गिरा लिपटा धूल में
कितना लहु लिपटा चेहरे पर
कोहनीयां भी जख्मी हूई मेरी
घुटनों की चपनियां हुंई फटर
हालत मेरी धुत शराबी सी बनी
जो लुडका नाले में होश खोकर
शराबी होता तो मैं पडा रह्ता
मुझे नशा था मंजिल पाने का
हिम्मत जुटाकर आगे बडा
जरा सम्भलके मैं चल पडा
धुंद्ला कोहरा भी छट पडा
मैं मंजिल पे था हुआ खडा
-बृज किशोर भाटिया,चंडीगढ़