चण्डीगढ़

29 अगस्त 2022

दिव्या आज़ाद

राष्ट्रीय खेल दिवस-2022 के अवसर पर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ द्वारा गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ योग एजुकेशन एंड हेल्थ, सेक्टर-23 में चण्डीगढ़ के योग के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों को सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के सचिव रोशन लाल ने बताया कि इन सभी दस खिलाडियों का चयन हाल ही में होने वाली 36वीं राष्ट्रीय  खेल-2022 में हुआ है, जो कि गुजरात में होनी हैं। इस सम्मान समारोह में ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी जितेंदर सिंह एवं टेक्निकल सेक्रेटरी रोहित घावरी शामिल रहे। चंडीगढ़ की 36वीं राष्ट्रीय  खेल-2022 में प्रतिभागिता करने वाली टीम में अलीशा, लक्ष्मी कुमारी, मल्लिका, प्रोमिला, ज्योति, अभय मिश्रा, देव, ईश्वर, प्रभाकर और विनय शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY