चंडीगढ़
6 दिसंबर 2021
दिव्या आज़ाद
न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के केंद्रीय अध्यक्ष विवेक हंस गरचा ने आज मीडिया को जारी प्रैस रिलीज़ द्वारा ब्यान दिया कि राष्ट्रीय राजनितिक दल बिना अनुमति लिए जनसभा, रैली शुरू कर चुके हैं कोविड -19 गाइड लाइन्स को फॉलो ना करते हुए चुनाव आचार संहिता का पूर्ण रूप से उलंघन कर रहे हैं जहाँ एक ओर इलेक्शन कमीशन चंडीगढ़ ने गाइड लाइन जारी की कि उम्मीदवार सहित 5 से अधिक लोग डोर टू डोर चुनाव प्रचार नहीं कर पायेंगे | वहीं कांग्रेस – भाजपा व आप जैसे राजनितिक दलों के नुमिंदे बिना मास्क, बिना हैंड सैनीटाइज़र शहर की जनता से वोट मांगने के बहाने शहर में बीमारी फैला सकते हैं। विवेक हंस गरचा ने प्रशासन से मांग की कि उम्मीदवार अपनी वाह – वाही के चक्कर में कोविड को भढ़ावा ना दें इसलिए सभी उम्मीदवारों व उनके साथ चलने वाले सभी समर्थकों का कोविड टेस्ट जरूर किया जाये और वोटरों से अपील उम्मीदवारों से उचित दूरी बनाकर रखें क्योंकि ये दिन में हज़ारों लोगों के संपर्क में आ रहे हैं।
चुनाव कमीशन चंडीगढ़ से न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की अपील आचार संहिता का उलंघन करने वाले उम्मीदवारों के नामांकन पत्र तुरंत प्रभाव से रद् किये जाये अन्यथा न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) आचार संहिता का उलंघन करने वाले सभी उम्मीदवारों की सूची व वीडियोग्राफ़ी तैयार कर केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजेगी। क्योंकि अन्य साम्प्रदायिक राजनितिक दल सत्ता प्राप्ति के लिए अपनों की अहुति देने से भी नहीं चूकते।