ट्रांसपोर्ट चौक पर स्थापित एयर प्यूरीफायर टावर की जानकारी ली एआईसीडीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने

0
1248

चण्डीगढ़

23 सितंबर 2021

दिव्या आज़ाद

ऑल इंडिया कार डीलर्स ऐसोसिएशन (एआईसीडीए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस न्यूल, जो इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं, आज चण्डीगढ़ पधारे व इस दौरान उन्होंने यहां से.26 स्थित ट्रांसपोर्ट चौक पर स्थापित एयर प्यूरीफायर टॉवर की निर्माता कंपनी पॉयस एयर प्रा. लि. के संचालक नितिन आहलुवालिया से टॉवर की तकनीकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। उनके साथ एआईसीडीए के स्थानीय अध्यक्ष व क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी गणेश्वर जैन भी मौजूद रहे।

नितिन अहलूवालिया ने उन्हें टॉवर से मिल रहे बेहतर परिणामों व स्थानीय प्रशासन द्वारा इसकी कार्यप्रणाली को संतोषजनक करार दिए जाने के बारे में अवगत कराया। इससे प्रभावित होकर जेएस न्यूल ने उन्हें देश के अन्य भागों में इन्हे स्थापित करवाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया। इससे पहले नितिन आहलुवालिया व गणेश्वर जैन ने जेएस न्यूल को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। जेएस न्यूल ने नितिन आहलुवालिया को इस प्रोजेक्ट की सफलता के लिए बधाई दी व उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

LEAVE A REPLY