पढ़ कर चौंकिए मत! कुछ सोच समझ कर ही हमने यह नाम दिया है “नज़र बट्टू”

चंडीगढ़ मीडिया में एक ऐसे पत्रकार हैं जिनकी नज़र यदि आपको लग जाए तो कोई दूसरी नज़र आपको लग ही नहीं सकती है।

यह बहुत ही सीनियर हैं और काफी समय से मीडिया में काम कर रहे हैं। सभी इनका आदर-सम्मान भी करते हैं। लेकिन इनकी एक आदत बहुत ख़राब है जिसकी वजह से बाकी सबको परेशान होना पड़ता है।

वह आदत है “नज़र” रखने की। इनको हर किसी पर नज़र रखने की बहुत ख़राब आदत है। कौन सा व्यक्ति कब आ रहा है, कब जा रहा है, किसके साथ आ-जा रहा है, यह सब जानना हो तो इनके पास पूरी जानकारी रहती है।

चंडीगढ़ मीडिया में अगर किसी को कोई बात फैलानी हो तो वे इनसे संपर्क कर लेते हैं। क्योंकि यह तो पक्का है कि आपने इनको कोई बात बताई और वो अच्छे से फैल जाती है।

इसके साथ ही अगर आप भूल चुके हैं कि आपने पिछले हफ्ते के इवेंट में क्या खाया था तो चिंता मत कीजिए। केवल इनसे संपर्क करने की आवश्यकता है। यह आपको तुरंत बता देंगे कि आपने कितनी रोटी ली, कितने चावल खाए, कौन सी सब्ज़ी खाई थी और भी बहुत कुछ। ऐसा इसलिए कि इनका ध्यान हमेशा इसमें ही रहता है कि कौन क्या खा रहा है, कितना खा रहा है।

अब यह सब चीज़ें एक सीनियर व्यक्ति को शोभा नहीं देती हैं। यदि वे ऐसा सब नोट भी करते हैं तो उन्हें उसे अपने तक रखना चाहिए। इनको आदत है बातें आगे जा कर बोलने की। इस आदत से इनके आस-पास के पत्रकार, इनके खास लोग भी अब तंग आ चुके हैं क्योंकि ये उनको भी नहीं बख्शते।

यहाँ हर कोई एक दूसरे की बातें, चीज़ें, काम आदि सब पर नज़र रखता है। लेकिन उसको आगे बताकर या जाहिर करके दूसरों को शर्मिंदा बहुत ही मुश्किल से कोई करता होगा। एक बार फिर बात दें कि हमारा मकसद किसी को बुरा बोलना नहीं है।

लेकिन जो आदत गलत है वह गलत ही है फिर चाहे कोई सीनियर करे, जूनियर करे या मैं खुद करूँ।

LEAVE A REPLY