चंडीगढ़
9 मई 2020
दिव्या आज़ाद
न्यू कांग्रेस पार्टी [एनसीपी] युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष विवेक हंस गरचा के चंडीगढ़ प्रदेश सचिव सरदार गुरप्रीत सिंह व उनके अन्य साथियों ने जरूरत मंद लोगों की जान बचाने के लिए इंडस अस्पताल में रक्तदान किया !
गुरप्रीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि रक्त दान-जीवन दान है यदि आप का रक्त किसी का जीवन बचा सकता है तो कुर्पा कर रक्त दान करके किसी को नई ज़िन्दगी जीने का मौका प्रदान करें ताकि समाज में इंसानियत की मिसाल ज़िंदा रह सके! गुरप्रीत सिंह ने कहा कि “ब्लड बैंक” एक ऐसी जगह है…जहाँ के रक्त में कोई भेदभाव नहीं ब्लड बैंक ही एक ऐसी जगह है जहाँ कोई नहीं पूछता कि खून सिख का है, हिन्दू का है, मुस्लिम का है या ईसाई का या जनरल / एस.सी – एस.टी / ओ.बी.सी किस जात का है इंसानियत मानवता सिर्फ ब्लड बैंक में नज़र आती है।
उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि आज सत्ताधारी नेताओं से प्रतेक वर्ग को अपना मजहब बचाने की जरूरत है गुरप्रीत सिंह ने कहा कि सभी लोग विशेष धर्म, जाती वर्ग से ऊपर उठकर समाज सेवा के लिए आगे आकर ज़िंदादिल इंसानियत की मिसाल पेश करें !