मोहाली

7 फरवरी 2023

दिव्या आज़ाद

आरोग्य विद्या एवं नैचुरोपैथी इंस्टिट्यूट, मोहाली ने नैचुरोपैथी एंड योग डिप्लोमा कोर्स (एनडीडीवाई) के डिप्लोमा का वितरण किया गया। इसमें डॉक्टर आरती वर्मा, पूजा यादव, नेहा, डॉक्टर अभिषेक कपिला तथा आकाश दीप कौर को डिप्लोमे प्रदान किये गए। इस समरोह में डॉ. राजीव कपिला विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए।


इंस्टिट्यूट के डॉक्टर एमपी डोगरा ने सभी को कहा कि नैचुरोपैथी एक जीवन जीने की विधा है जिसे सीखने के लिए गांधी प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा चलाया गया एनडीडीवाई का डिप्लोमा करना चाहिए, तभी अपने व अपने परिवार को रोग मुक्त जीवन प्रदान कर सकते हैं। 

LEAVE A REPLY