योग दिवस पर नील योग आयोजित करेगा योग शिविर

0
2595
चण्डीगढ़
20 जून 2018
दिव्या आज़ाद
चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नील योग भी विशेष योग शिविर आयोजित करेगा। नील योग की डायरेक्टर नीलम भारद्वाज ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंप सेक्टर 33 स्थित राजस्थान भवन में सुबह सात से आठ बजे तक लगाया जाएगा। इस अवसर पर जाने माने ज्योतिषि व वास्तु विशेषज्ञ सेजी संधू भी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY