नववर्ष के उपलक्ष्य में एक शाम-कान्हा के नाम में ताऊ तेजपाल ने खूब झुमाया श्रद्धालुओं को

0
3003

चण्डीगढ़

1 जनवरी 2018

दिव्या आज़ाद

आर.जे. संकीर्तन मंडल एवं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), सेक्टर 32-डी (रजि.) द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में से.32-डी स्थित कोठी नं. 3720 के साथ ग्राउंड में एक शाम-कान्हा के नाम का आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक ताऊ तेजपाल एंड पार्टी करनाल वाले ने अपनी मंडली के साथ भजनों की वर्षा की व बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं को खूब झुमाया। शाम आठ बजे ज्योति प्रचंड करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जो देर रात 12 बजे नया वर्ष शुरू होने के बाद भी जारी रहा। नया साल शुरू होते ही श्रद्धालु जोश में भर गए व हर्षोल्लास के साथ नए साल का स्वागत किया। नववर्ष की शुरूआत पर लड्डुओं का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर संकीर्तन मंडल की प्रधान श्रीमती रंजना अग्रवाल ने इस आयोजन में पधारे पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, महिला मोर्चा अध्यक्ष मोनिका बंसल का स्वागत किया। समारोह में उपस्थित भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सुश्री इंद्रा बंसल. पूजा व बबिता तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप बंसल, प्रेस सचिव राज यदुवंशी, उपाध्यक्ष राज चड्ढा, मंडल सचिव मीणा चड्ढा एवं आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष जीएस आहलूवालिया, चीफ पैटर्न हरिओम वर्मा व अशोक शर्मा, महासचिव इंदू वर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान शिव नैय्यर व पारस गोयल, सलाहकार एमएल शैली, कानूनी सलाहकार स्वाती शैली, संगठन सचिव रमेश बजाज, अशोक महाजन, केवल कृष्ण तथा आरजे संकीर्तन मंडल की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल, पूनम वर्मा, सोनम अग्रवाल, सायरू स्याल एवं श्री सनातन धर्म मंदिर, से. 32 व श्री बाला जी प्रचार मंडल की सभी कार्यकारिणी के सदसयगण भी मौजूद थे।
इस अवसर पर मंच का संचालन गिरिवर शर्मा ने बखूबी किया। श्रद्धालुओं हेतु भण्डारें का समाजसेवी मदन लाल गुप्ता की ओर से विशेष प्रबंध किया गया था।

LEAVE A REPLY