चण्डीगढ़

15 मार्च 2018

दिव्या आज़ाद

चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, सम्वत 2075 के स्वागत में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ( आरएसएस ) द्वारा सेक्टर 27 स्थित रामलीला ग्राउंड में आगामी 18 मार्च को नववर्ष महोत्सव 2075 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल मुख्य वक्ता होंगे जबकि डॉ. देव सिंह अद्वैती ( डी.लिट., धर्मगुरु एवं राष्ट्रीय मुख्य सर्वोच्च निदेशक भावधस ) मुख्य अतिथि के तौर पर पधारेंगे। शिव कुमार व दीपक बतरा के मुताबिक़ कार्यक्रम 18 मार्च को शाम साढ़ चार बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनता को जुटाने में संघ कार्यकर्ता दिन-रात जुटें हुए हैं। महानगर संघचालक त्रिलोकी नाथ गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में आध्यसरसंघसंचालक प्रणाम भी होगा।

LEAVE A REPLY