एनजीओ संकल्प के संस्थापक, अध्यक्ष और मोहाली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जय गोपाल कोछड़ नहीं रहे

0
610

चण्डीगढ़

18 सितंबर 2022

दिव्या आज़ाद

हिंदी, उर्दू और पंजाबी के प्रसिद्ध कवि, एनजीओ संकल्प के संस्थापक अश्क अमृतसरी के नाम से ख्यात जय गोपाल कोछड़ का गत दिवस निधन हो गया। संकल्प के महासचिव आदित्य नागरथ ने बताया कि जय गोपाल कोछड़ सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली के पूर्व पिंसीपल थे और मोहाली भाजपा के अध्यक्ष भी रहे। वे सरस्वती सम्मान, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, चंडीगढ़ साहित्य अकादमी सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित थे।

LEAVE A REPLY