निहारिका बनीं मिस भारत पंजाब… नो रिकॉर्डस एंड होम हाईवे के ऑडिशन में युवाओं ने रैंपवॉक कर दिखाई प्रतिभा

0
1890
चंडीगढ़
18 अगस्त 2018
दिव्या आज़ाद
युवाओं को बॉलीवुड और पॉलीवुड में काम करने का मौका देने के लिए नो रिकॉर्डस एंड होम हाइवे की तरफ से ऑडिशन करवाया गया है। ऑडीशन जीरकपुर स्थित होटल होम हाइवे में आयोजित हुआ, जिसमें ट्राई के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। ऑडिशन में निजी व्यक्तित्व के साथ-साथ मानसिक शक्ति का भी परीक्षण किया गया। उसमें युवाओं से ग्लैमर के अलावा आम समाज से जुड़े हुए सवाल पूछे गए। ऑडिशन का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक रहा, जिसमें युवाओं ने भारतीय परिधानों के साथ-साथ वेस्टर्न ड्रैस के साथ खुद को पेश किया। प्रतियोगिता में मिस के साथ मिस्टर का भी चयन किया गया। उसके लिए क्रमश तीन स्थानों का चयन हुआ। मिस भारत पंजाब का खिताब निहारिका और मिस्टर भारत पंजाब का खिताब पुनीत भाटिया ने हासिल किया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.