चंडीगढ़
17 दिसंबर 2018
दिव्या आज़ाद
गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 33 में नेशनल सर्विस स्कीम के तहत स्वस्थ भारत अभियान आयोजित हो गया है। यह अभियान 21 दिसंबर तक चलेगा। प्रोग्राम ऑफिसर निर्मल कुमार ने बताया कि बुुड़ैल विलेज को उनके स्कूल के एनएसएस यूनिट द्वारा अडॉप्ट किया गया है। इस अभियान के दौरान स्कूल केंपस की सफाई की गई। चंडीगढ़ पुलिस के हेड कांस्टेबल संजय कुमार ने सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग फॉर वूमेन पर अपना वक्तव्य रखा। रिसोर्स पर्सन नछत्तर सिंह ने एनएसएस वॉलिंटियर्स को कल्चरल एक्टिविटीज की महत्ता की जानकारी दी। प्रोग्राम ऑफीसर निर्मल कुमार ने बताया कि इस एनएसएस शिविर के दौरान स्टूडेंट्स को एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से रूबल जोएल ने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर विस्तार से जानकारी दी। इस शिविर में यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग, कम्युनिकेशन स्किल, इंग्लिश स्पोकन और लाइफ स्किल, लीगल अवेयरनेस, स्ट्रेस मैनेजमेंट, एड्स अवेयरनेस, सेक्सुअलिटी ट्रांसमिटिंग डिजीज (एसटीडी), करियर काउंसलिंग आदि विषयों पर समय-समय पर सेमिनार सेमिनार के अंतर्गत जानकारी दी जाएगी।