पीयू इवनिंग डिपार्टमेन्ट छात्रसंघ चुनाव में जीत के झंडे गाड़ने वाली एनएसयूआई की टीम को बंसल ने किया सम्मानित   

0
1694
चण्डीगढ़
10 सितंबर 2018
दिव्या आज़ाद
पीयू इवनिंग डिपार्टमेन्ट छात्रसंघ चुनाव में चारों सीटों पर जीत के झंडे गाड़ने वाली एनएसयूआई की टीम को आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व् वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बंसल तथा प्रदेश कॉंग्रेसध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने सम्मानित किया। जीतने वालों में अध्यक्ष आरती, उपाध्यक्ष रवनीत कौर, महासचिव वरुण कुमार, संयुक्त सचिव आकाश दीप शामिल हैं। .
इस मौके पर उनके साथ बलजिंदर सेठ, नवदीप गिल, कुलविंदर सिंह, पलविंदर सिंह, हरमन सिंह, शैंटी शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बिंदु ठाकुर, सौरभ, सनी राणा, प्रिंस चौहान, विनायक बंगिया, सुनील यादव, विराट, विशाल, अर्शदीप, हरकीरत, रवि हांडा, माखन, बर्जेश आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY