नुक्कड़ काव्य सभा का आयोजन

0
1857
चण्डीगढ़
17 अगस्त 2018
दिव्या आज़ाद
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर द सोल टॉक टीम द्वारा सेक्टर-17 मार्किट में  नुक्कड़ काव्य सभा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के शुरुआत में आशीष गौड़ द्वारा रामप्रसाद बिस्मिल की कविता पढ़ी गयी। बाद में मौजूद तमाम कलाकारों ने महान कवियों की रचनाएँ पढ़ीं. जिससे कार्यक्रम बहुत ही ज्ञानवर्धक बन गया। देश के स्वाधीनता संग्राम से जुड़ीं बहुत सारी क्रन्तिकारी कवितायेँ भी पढ़ी गयी और शहीदो को याद किया गया। विशेष कुमार, जगदेव,  आदेशवीर, सुमीत, अर्चना, रौनक, अमनदीप, रमन व सिद्धार्थ आदि लेखको ने बहुत ही खूबसूरती से उन कवियों की रचनाएँ पढ़ी जिसे लोग भूलने लगे हैं और वीर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में सरफ़रोशी की तमन्ना आशीष द्वारा पढ़ी गयीं  और जगदेव आदेशवीर ,विशेष कुमार, अमनदीप द्वारा देशभक्ति गाने गए। भारत माता की जय के नारे से कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY