प्लाजा में नुक्कड़ नाटक जिंदगी का मंचन आज शाम को

0
2209
चण्डीगढ़
4 जून 2018
दिव्या आज़ाद
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लेमन ड्रॉप आर्ट सोसाइटी द्वारा से. 17, चण्डीगढ़ स्थित प्लाजा में आज सांय 6:30  बजे नुक्कड़ नाटक जिंदगी का मंचन किया जाएगा। पर्यावरण प्रेमी व भाजपा नेत्री रूबी गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस नाटक की निर्देशक प्रीति जैन हैं। इसके जरिये पर्यावरण सरंक्षण के महत्व को दर्शाया जायेगा।

LEAVE A REPLY