वर्ल्ड वाटर डे पर नुक्कड़ नाटक के जरिए जल संरक्षण की अपील की गई

जल और चंडीगढ़ आर्ट थियेटर के कलाकारों ने पेश किया नाटक

4
4384

चंडीगढ़
22 मार्च 2017
दिव्या आजाद

अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हम अक्सर बड़ी-छोटी चीजों की संभाल करते-करते कई ऐसी महत्वपूर्ण चीजों की संभाल करना भूल जाते हैं जिनसे हमारा जीवन चल रहा है। उनमें से एक है जल। आज वर्ल्ड वाटर डे पर चंडीगढ़ आर्ट थिएटर ने एक नुक्कड़ नाटक के जरिए आवश्यकता को दर्शाया। यह नाटक बुधवार की शाम सेक्टर 17 के प्लाजा में पेश किया गया।
यह नाटक 6 भागों में विभाजित किया गया था। पहले भाग में ब्रश करते वक्त पानी बंद करने की सीख दी गई, दूसरे में आने वाले समय में पानी की किल्लत को दिखाते हुए दहेज में पानी की मांग की गई। तीसरे भाग में बीमार इंसान को पानी के टीके लगाए गए, चौथे में शौच के वक्त पानी की जरूरत, पांचवे में पानी की रखवाली करते लोग व आदि सीन दिखाए गए।

इस नाटक में हिस्सा लेने वाले कलाकारों में भावना सेठी, सिद्धार्थ, खुशी बेगम, परवीन चौधरी, विवेक, अंजलि और रंजीत रॉय शामिल थे। उन्होंने अपनी कलाकारी से लोगों को जल संरक्षण की शिक्षा दी और इस मुहिम को आगे बढ़ाने की अपील की। जल और चंडीगढ़ आर्ट थियेटर द्वारा पेश किए गए इस नाटक को रंजीत राय द्वारा लिखा गया और भावना सेठी द्वारा निर्देशित किया गया था।

4 COMMENTS

  1. Wonderful work! This is the type of information that should be shared around the internet. Shame on Google for not positioning this post higher! Come on over and visit my site . Thanks =)

  2. Good blog! I really love how it is easy on my eyes and the data are well written. I’m wondering how I might be notified when a new post has been made. I’ve subscribed to your RSS feed which must do the trick! Have a nice day!

  3. You have some really good articles and I feel I would be a good asset. I’d love to write some content for your blog in exchange for a link back to mine. Please shoot me an email if interested. Cheers!

LEAVE A REPLY