चंडीगढ़

27 फरवरी 2025

दिव्या आज़ाद

महाशिवरात्रि पर को लेकर सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में शिव भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । इस मौके पर शहर के तमाम मंदिरों में सुबह से ही शिवलिंग पर जल अभिषेक करने के लिए प्रभु भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी और यही सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में भी महाशिवरात्रि को लेकर पूजा अर्चना के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। इस मौके पर मंदिर परिसर में मंदिर सभा की ओर से दूध पकोड़े और फल का प्रसाद बांटा गया। मंदिर सभा के अध्यक्ष जितेंद्र भाटिया ने सभी भक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी और विश्व शांति और लोगों के स्वास्थ्य के लिए भगवान शिव के आगे पूजा अर्चना की। मंदिर में आए प्रभु भक्तों ने शिव भोले के जयकारों के बीच जल अभिषेक किया। उन्होंने आगे बताया कि मंदिर में सुबह 7:00 बजे ध्वजारोहण के बाद भगवान भोले शंकर की आरती, रुद्राभिषेक कर 9:00 बजे हवन यज्ञ किया गया। दोपहर 3:00 से 5:00 तक सभा की महिला मंडली की ओर से कीर्तन किया गया और शाम 6 बजे सामूहिक आरती की गई इसके प्रांत रात को चार पहर की पूजा की गई। इस अवसर पर मंदिर सभा के पदाधिकारी और सदस्यों सुशील सोवत, अशोक भगत, डीडी शर्मा, कृष्ण विज, बीआर साहीवाल, ए एन तरिखा, एम एल जिंदल, एन के भाटिया, आर के आनंद, गुलशन, ओपी सचदेवा और अन्य ने मंदिर सेवा में भाग लिया।

LEAVE A REPLY