श्री गीता जयंती के उपलक्ष में भव्य गीता सत्संग का आयोजन 18 से 

0
1176
World Wisdom News

चण्डीगढ़

17 दिसंबर 2021

दिव्या आज़ाद

हिन्दू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा परम पूज्य महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज के सानिध्य में श्री गीता जयंती के उपलक्ष में भव्य गीता सत्संग का आयोजन 18 से 20 दिसम्बर तक श्री सनातन धर्म मन्दिर, सैक्टर 23-डी में किया जा रहा है। सत्संग रोजाना रोजाना सायं 4.30 से 6.30 बजे तक होगा। ये जानकारी महासभा के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा ने दी।  

LEAVE A REPLY