श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में ऑनलाइन श्री रामनवमी महोत्सव मनाया गया 

0
1211

चण्डीगढ़

22 अप्रैल 2021

दिव्या आज़ाद

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20, चण्डीगढ़ में भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्म महोत्सव बड़ी श्रद्धा, उल्लास एवं विधिपूर्वक वर्चुअल ऑनलाइन मनाया गया। अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के महासचिव भक्ति विचार विष्णु महाराज एवं प्रबंधक बामन जी महाराज जी के सानिध्य में आयोजित किया गया।

मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि श्री रामनवमी उत्सव एवं श्रील ॐ विष्णुपाद 108 श्री श्रीमद भक्ति वल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज का 96वां जन्मोत्सव (आविर्भाव तिथि पूजा) गुरु पूजा कोविड-19 करोना महामारी के मद्देनजर कार्यक्रम को पूरी तरह से ऑनलाइन वर्चुअल रखा गया। भक्तों ने अपने घर में रहकर इस कार्यक्रम को फेसबुक अकाउंट से दर्शन कर आनंद प्राप्त किया। संस्थान के महासचिव भक्ति विचार विष्णु जी महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से लाखों साल पहले भगवान श्री राम जी की जो शिक्षाएं हैं, भगवान श्री राम जी के जो आदर्श हैं वो हम सबके कल्याण के लिए थे और आज भी हैं।

भगवान श्री राम के आदर्श जिस तरह से त्रेता युग में बहुत काम के थे आज भी बहुत फलीभूत हैं। इसलिए हमें श्री राम जी के बारे में अधिक से अधिक पढ़ना-सुनना चाहिए और उनके आदर्शों को अपने जीवन में ढालना चाहिए। इससे हम, हमारा परिवार, हमारा समाज, हमारा देश और भगवान श्री राम का यह पूरा विश्व एक सही दिशा की ओर चलने लगेगा। उन्होंने जानकारी दी कि अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के आचार्य श्री भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी जी महाराज, जो श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के अध्यक्ष रहे हैं, का भी आज दिव्य जन्म उत्सव बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। उन्होंने अपना पूरा जीवन शुद्ध कृष्ण भक्ति के प्रचार प्रसार मे  समर्पित कर रखा था।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.