मानवता कल्याण सेवा सोसाइटी द्वारा 312 वे साप्ताहिक भंडारे का आयोजन

0
548

चंडीगढ़

29 अप्रैल 2023

दिव्या आज़ाद

मानवता कल्याण सेवा सोसाइटी द्वारा शनिवार को सेक्टर 16 हॉस्पिटल में साप्ताहिक लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान सोसायटी की ओर से शहर के लोगों,मरीजों और तीमारदार के बीच पूडी, सब्जी, चावल, खीर का वितरण करते नजर आए पंकज शर्मा की अगुवाई में हुए इस भव्य लंगर के दौरान श्रद्धालुओं में लंगर का प्रसाद लेने की होड़ लगी रही। मौके पर सोसायटी के पदाधिकारी पूरे उत्साह के साथ शहरवासियों के बीच लंगर का प्रसाद वितरण करते नजर आए।

सोसायटी पिछले 7 साल से जनता की सेवा में लीन है और लंगर लगातार चल रहे है संगठन के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि हमारा युवा वर्ग हमारे देश की पूंजी है हमारी मानवता कल्याण सेवा सोसायटी लगाकर जनता की सेवा में तत्पर है इस दौरान गुरदेव सिंह, रमेश कुमार, विशाल, धर्मपाल, दयाल आहूजा, कुलजीत सिंह, कपूर चंद, रविंदर, सुनील यादव, विनायक बंगिया समेत सोसायटी के पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY