पंचकुला लेडीज क्लब ने मनाई तीज

0
633

पंचकुला

12 अगस्त 2023

दिव्या आज़ाद

होटल सिप एन डायन सेक्टर 7 चंडीगढ़ में पंचकुला लेडीज क्लब के 60 मेंबर्स ने धूमधाम से तीज का त्योहार मनाया। सभी महिलाऐं हरे और पीले रंग के परिधानों में सुसज्जित हो कर आई थी।  क्लब अध्यक्षा शारदा काठपालिया  ने  सब मेंबर्स को  तीज की मुबारक  दी। मेंहदी कोन और  तिरंगा  बैंड  सब को उपहार स्वरूप दिए गए। इस बार का थीम मांग टीका, बिंदी , हरी  और पीली चूड़ियां थी। सब से स्टाइलिश बिंदी का खिताब पूनम शर्मा को मिला। प्रीति गुप्ता और निर्मल कत्याल को सब से अधिक चूड़ियां पहनने का इनाम मिला।

कमलेश गेरा और निर्मल गर्ग ने ,”रंगीलो सावन आयो री” पर, कोमल ठाकुर और पूजा स्पातु ने ” फलक से चांद लाऊंगा” पर,  नीरू मित्तल ने “चूड़ी जो खनके” रीमिक्स पर, कमलेश गर्ग ने “तू लौंग मैं लाची”पर,  नीलम वोहरा ने “चन किथा गुजारी हई रात” पर, इंद्रा सिंह और डॉक्टर पुनीत बेदी ने “मन क्यों बहका री, उषा कपूर और रेनू मल्होत्रा ने “ले के पहला पहला प्यार”, सुषमा जोशी , पूनम गोयल, निर्मल कत्याल , प्रीति गुप्ता ने “पड़ गए झूले” पर बेहतरीन डांस प्रस्तुति दी। बेटी की पहली तीज पे सिंघारा रस्म को रीटा कटारिया और टीम  ने नृत्य नाटिका के रूप में दर्शाया।

डॉक्टर पुनीत बेदी पूर्व प्रिंसिपल एमसीएम कॉलेज भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY