पंचकुला
7 जून 2020
दिव्या आज़ाद
विश्व पर्यावरण दिवस हर वर्ष 5 जून को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। सबसे पहले इसकी शुरुआत 1974 में हुई। शारदा कठपालिया अध्यक्ष पंचकूला लेडीज क्लब ने कहा कि  क्रोना वायरस के चलते क्लब ढाई महीने से ऑनलाइन एक्टिविटीज करवा रहा है।
क्लब की महिलाओं ने पोस्टर के जरिए लोगों को एनवायरमेंट को स्वच्छ रखने के लिए  अवेयर किया। रेखा सहानी ने “पेड़ लगाओ धरा बचाओ”, सुरेखा सिंह ने “हेल्प द नेचर हील”, सुमन गैंड ने “डोंट कट ट्रीज”, उषा गर्ग ने “धरती के बिखरते रंग आओ संवारे संग संग”, मधु सिंह ने “सेव ट्रीस एंड सेव लाइफ”, अनुजा गुलाटी ने “टाइम एंड नेचर”, रूबी मदान ने “सेव वाटर”, वीना कपूर ने “सेव ट्रीज एंड सेव वर्ल्ड “आदि ने इस तरह पोस्टर्स बनाकर अपने संदेश सब को दिए।
पंचकूला लेडीज क्लब समय-समय पर ट्री प्लांटेशन भी करता रहता है लेकिन इस वर्ष नहीं कर सका। पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए क्लब के सभी सदस्यों ने अपने विचार किया कि अब से सब कारपूलिंग करेंगी।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.