पंचकुला
17 जुलाई 2023
दिव्या आज़ाद
सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकुला में पंचकुला लेडीज क्लब के सदस्यों ने पौधे लगाए। डॉक्टर रीटा कालरा हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर सिविल अस्पताल के नेतृत्व में अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर फूलों के करीब 50 पौधे लगाए। नगर निगम की मुहिम “ग्रीन एंड ब्यूटीफुल पंचकुला” के अंतर्गत पौधे लगाए जिस से कि रोज आने वाले मरीजों को भी फूलों के पौधे देख कर खुशी का आभास होता रहे। बरसात के मौसम में पौधे बहुत जल्दी पनपते हैं। समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना , हरियाली को और बड़ाना , ऑक्सीजन की मात्रा को बड़ाना, वातावरण को अत्यधिक खूबसूरत बनाना ही पौधे लगाने का मकसद था। इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा शारदा काठपालिया ने डॉक्टर रीटा कालरा का तहे दिल से शुक्रिया किया। उषा आहूजा ने बारहमासी फूलों के पौधे जैसे कि गुलमोहर, अमलतास और हैबिस्कस इत्यादि लाने का इंतजाम किया। अनुपमा साहनी, उषा शर्मा, इंद्रा सिंह, सोनू सिंगला भी उपस्थित थीं। पंचकुला लेडीज क्लब समय समय पर और भी पौधे लगाता रहेगा।