पंडित यशोदा नंदन ज्योतिष अनुसंधान केंद्र एवं चेरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया वार्षिक ‘माता का भंडारा’

0
706

चंडीगढ़

7 नवंबर 2022

दिव्या आज़ाद


पंडित यशोदा नंदन ज्योतिष अनुसंधान केंद्र एवं चेरिटेबल ट्रस्ट (कोटकपूरा ) की ओर से यहां सैक्टर 20 बी स्थित ट्रस्ट के केंद्र में वार्षिक ‘ माता का भंडारा’ का आयोजन किया गयाI ट्रस्ट के संचालक पंडित श्री अमरीश कुमार शर्मां ‘बब्बल’ की ओर से माँ दुर्गा की पूजा के साथ साथ कंजकों की पूजा की गई। उसके बाद उपरांत 155 ब्राह्मणों ने एक ही स्थान पर देश में शांति और देशवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए पूजा अर्चना की गई। भंडारे में ट्राईसिटी चंडीगढ़ पंचकूला मोहाली के गणमान्य के साथ साथ हिमाचल प्रदेश, हरियाना, पंजाब और दिळी से आई संगतों नें भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। पंडित श्री अमरीश कुमार शर्मां ने इस मौके पर आई संगतों को महिला सशक्तिकरन और उनके सन्मान का सन्देश दिया I इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर भी महिलाओं की समाज में दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान का पाठ पढ़ाया गया। पंडित श्री अमरीश कुमार शर्मां ने ज्योतिष विद्या को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को लेकर व्यख्यान किया और संगत से चर्चा के दौरान उनके सवालों के जवाब भी दिए। पंडित श्री अमरीश कुमार शर्मा नें बताया की ट्रस्ट की ओर से पंडित जगन्नाथ ज्योत्षी के आशीर्वाद से वर्ष 2010 से हर वर्ष शरद नवरात्रों के बाद माता का भंडारा लगाया जाता है। इस बार कोविड-19 काल के कारण तीन वर्षों के अंतराल के बाद यह भंडारा लगाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस ट्रस्ट कि स्थापना 78 वर्ष पूर्व पंजाब के कोटकपूरा में हुई थी और चंडीगढ़ केंद्र वर्ष 1989 खोला गया था। ट्रस्ट की ओर से गरीब कन्याओं की पढ़ाई के व्यवस्था के साथ साथ उनके उज्वल भविष्य के उत्थान के लिए कार्य किये जाते है।

LEAVE A REPLY