चण्डीगढ़
11 अगस्त 2017
दिव्या आज़ाद
पवन कुमार बंसल को जनाधारविहीन नेता कहना बिलकुल गलत है बल्कि वे जमीन से जुड़े हुए नेता हैं व चण्डीगढ़ से वे 4 बार सांसद बने जिसमें से लगातार 3 बार स्थानीय जनता ने उन्हें भारी बहुमत से जिता कर भेजा जो उनकी लोकप्रियता का सबूत है। ये कहना हैं चण्डीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशि शंकर तिवारी का। उन्होंने आज यहां जारी एक बयान में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज नागपाल के लगाए आरोपों का कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा कि बंसल बेहद मिलनसार व काम करने वाले नेता हैं। उन्होंने शहर को मैकेनिकों की पेटियों से मुक्त करवा कर जहाँ जनता को रहत दी वहीँ मोटर मेकैनिकों को भी पक्के बूथ दिलवाये।
इसी प्रकार शहर को झुग्गियों से मुक्त करा कर झुग्गी वालों का पुनर्वास भी कराया जो कि उनके द्वारा किए गए कुछ कामों का मिसाल है। इसके अलावा चण्डीगढ़ को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन प्रदान करने व सेक्टर 42  की लेक का विकास करने आदि के काम करवा कर उन्होंने समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा। तिवारी ने कहा कि बंसल आज भी जनता के बीच पूरी तरह से सक्रिय हैं व २०१९ के चुनाव में भारी वोटों से जीतेंगे क्योकि मौजूदा भाजपा सांसद जनता में कोई पहचान नहीं बना पाई ना ही कोई कार करवा सकीय क्योंकि वे चण्डीगढ़ के बाहर ज्यादा  व्यस्त रहतीं हैं।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.