चंडीगढ़
27 मार्च 2021
दिव्या आज़ाद
पंचकूला लेडीज क्लब ने आज चंडीगढ़ में हिप एंड हॉप डबल डेकर बस में पिकनिक मनाई। सैनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। 50 परसेंट सीटिंग कैपेसिटी को देखते हुए डबल डेकर बस के दो राउंड लगाए गए । महिलाओं को दो अलग-अलग समय पर लेक पर बुलाया गया। पिकनिक का थीम हेट था। डांस और गानों के साथ सब ने बहुत मस्ती की और स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। सभी महिलाओं को करोना की वैक्सिंग के बारे में भी बताया गया और कॉविड के कोई भी लक्षण दिखने पर जल्दी से कोरोना टेस्ट करवाने के लिए भी कहा गया। आज सब ने दूर दूर से ही नमस्ते की। क्लब की प्रधान शारदा काठपालिया ने बताया कि जैसा कि करोना के कैसे बहुत बढ़ रहे हैं पंचकूला लेडीज क्लब अब सिर्फ ऑनलाइन एक्टिविटी ही करेगा। पूनम शर्मा, दर्शना मान, अनुपमां साहनी, मंजू कुठियाला अंजू सोनी, सुधा भारद्वाज ,सुनीता सेठ, कमलेश और मधु सिंह उपस्थित थे।