चंडीगढ़
19 मार्च 2020
दिव्या आज़ाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात आठ बजे पूरे राष्ट्र को कोरोना वायरस पर संबोधित करना शुरू किया। उन्होंने देशवासियों को संबोधति करते हुए वैश्विक महामारी से निपटने के उपायों आदि के संबंध में अपनी बात रखी है।
मोदी ने पूरे देश की जनता से 22 मार्च 2020 रविवार को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह कर्फ्यू जनता द्वारा, जनता के लिए लगाया जाएगा। उन्होंने सभी देशवासियों से आग्रह किया है कि इस दौरान अपने घरों से बिल्कुल भी बाहर न निकलें। इसके साथ ही अगले 2 दिनों में सभी को इस कर्फ्यू के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरूक करने की भी अपील की है।
मोदी ने इसके साथ ही देशवासियों को सूचित किया है कि सरकार इसका पूरा ध्यान रखेगी कि जरूरत का सामान जैसे दूध, सब्ज़ियां, दवाईयां आदि की कोई कमी न आने पाए। उन्होंने जनता से संयम बनाये रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर संकल्प लें कि इस महामारी से बचने के लिए वे अपना नागरिक धर्म अच्छे से निभाएंगे।
मोदी ने इस समय में सेवा करने वाले लोगों का धन्यवाद करते हुए अपने भाषण का अंत किया।