पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल-32 बना अंडर-14 योग चैंपियन

0
499



चण्डीगढ़

7 दिसंबर 2022

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय, से. 43-ए  में हुई अंतर-विद्यालय योग अंडर-14 बालिका वर्ग प्रतियोगिता में  पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल-32 ने चैंपियनशिप जीती। चंडीगढ़ के लगभग 14 विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में अजीत करम सिंह स्कूल-41 तथा केबी डीएवी-7 की टीमें संयुक्त तौर पर दूसरे स्थान पर रहीं तथा तृतीय स्थान पर सेंट सोल्जर इंटरनेशनल स्कूल-28 रही। प्रतियोगिता के परिणाम: प्रथम स्थान – पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल-32 (कृतिका, रितिका, नव्या, वाहिनी, तनजोत), संयुक्त द्वितीय स्थान –  अजीत करम सिंह स्कूल-41 (जिया, कृतिकम अवनीत, गुरनूर) तथा केबी डीएवी-7 (मानस्वी, नूर, दीप, अनुरीत ढिल्लों, अंशिका नरूला) एवं तृतीय स्थान – सेंट सोल्जर इंटरनेशनल स्कूल-28 (परनीत कौर, आशा परवीन, आर्ना पठानिया, यशस्वी)

LEAVE A REPLY