चंडीगढ़
9 जनवरी 2018
दिव्या आज़ाद
प्रधान केसरी इंटरनेशनल व्हाट्सप्प ग्रुप ने भार्गव सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जिस के संस्थापक विनोद प्रधान लुधियाना और एडमिन राजकुमार फगवाड़ा हैं। इस टूर्नामेंट में 4 सीनियर टीमें तरनतारन सीनियर इलेवन, फगवाड़ा सीनियर इलेवन, ट्राइसिटी चंडीगढ़ सीनियर इलेवन व प्रधान केसरी सीनियर इलेवन तथा और दो जूनियर टीमें भार्गव एकादश व ज्योतिष एकादश टीमों ने भाग लिया। सीनियर टीमों में प्रधान केसरी टीम चैम्पियन रही, जिस के कप्तान विनोद प्रधान लुधियाना थे। उपविजेता तरनतारन इलेवन रही जूनियर में भार्गव एकादश विजेता रही, जिसके कप्तान वैली पंडित थे। विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपये ट्रॉफी और चाँदी का मैडल रणजीत गोरिया सूरजगढ़ कपूरथला ने दिया। मैन ऑफ दी सीरीज गोपी फिल्लौर ओर मैन ऑफ दी मैच डॉ. श्याम सुंदर फिल्लौर रहे। इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि अध्यक्ष ट्राईसिटी राकेश, कपिल गौड़ व बिट्टू थे। इस अवसर विनोद गोरिया, सुरेंदर, जुगल, प्रदीप, बजरंग, कैलाश, गोविंद, शिवकुमार, ताराचंद, बबलू, दलीप, अभिषेक, विक्की, नवीन, रोहित, राकेश गौड़, सुमित गोड़, महेश गोड़, अनिल परियाल, सोनू गोंसल, कृष्ण कुमार, सुभाष, ओपी शास्त्री, मनोज और मुकेश मौजूद थे।