चण्डीगढ़

23 अगस्त 2018

दिव्या आज़ाद

उत्तराखंड भ्रातृ संगठन, दरिया, चण्डीगढ़ के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने श्यामशरणम् सत्संग धाम मे आयोजित बैठक में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया। संगठन के संस्थापक सदस्य सब्बल सिंह सजवाण, चेयरमैन  शंकर सिंह पँवार व वाइस चेयरमैन बालम सिंह नेगी, प्रधान बलवंत बिष्ट, उपप्रधान सुनील दत्त पंत, महासचिव दीपक उनियाल तथा अन्य सभी पदाधिकारी विनोद पँवार, सुभाष रावत, मान सिंह कंडारी, राकेश भण्डारी, जतिन्द्र राणा, मनोज उनियाल, प्रवीण चौहान, संजीव ठाकुर, संदीप गुसांई, दिनेश बिष्ट, मेहरबान सिंह रावत, प्रदीप रावत, खुशी राम, हरीश पंत आदि इस बैठक में शामिल हुए।

 

संगठन के सोशल मीडिया प्रभारी विजय सेमवाल ने बताया कि उत्तराखंड भ्रातृ संगठन दरिया, चंडीगढ़ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्णजन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाएगा जोकि इस बार 2 सितंबर 2018 रविवार को पड़ रहा है। इस भव्य रंगारंग कार्यक्रम मे संगठन के बाल कलाकार अपनी बाल सुलभ लीलाओं व नृत्य नाटिकाओं से भक्तों का मनोरंजन करेंगे। 3 सितम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में गढ़वाल सभा चंडीगढ़ समेत समस्त मित्र संस्थाएं शिरकत करेंगी।

LEAVE A REPLY