बहन जी की महारैली की तैयारी

0
2399

चंडीगढ़

8 मार्च 2018

दिव्या आज़ाद 

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सांसद बहन कुमारी मायावती जी की साहिब श्री कांशी राम जी के जन्म दिवस पर 15 मार्च 2018 को चंडीगढ़ में ऐतिहासकि महारैली की तैयारी करते हुए बसपा चंडीगढ़ के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता सुदेश खुर्चा, महासचिव शिवकुमार नाथी, महासहचिव जी. सी कंबोज, युवा नेता देशराज सनावर, बामसेफ कार्यकर्ता अर्जुन सिंह कॉलोनी नंबर 4 इंडस्ट्रियल एरिया चण्डीगढ़ में बसपा समर्थों के साथ तैयारी करते हुए  ।

जिसमे युवा नेता देशराज सनावर ने सभी युवाओं  को सम्बोधित करते कहा कि जैसा बहन जी ने पार्टी में संगठन में काम करने के लिए 50 %कमान देश में मिशनरी  युवाओं को आगे आने के मौके दिए जाएंगे ।हमें भाजपा सरकार को दिखाना है कि चंड़ीगढ का युवा भी बहन जी को 2019 के चुनावों में जबरदस्त जीत दिलवा कर बहन जी को प्रधानमंत्री बनाने की राह पर आगे बढ़ चुका है । देशराज सनावर ने कहा कि 15 मार्च को हमारे महान मान्यवर साहब काशीराम जी का जन्मदिन है जिन्होने हमे राजनीतिक पहचान दी, लड़ना सिखाया समाज के लिए कुछ करने की ललक जगाई।हमें साहब के जन्म दिवस पर बहन जी द्वारा दिए जाने वाले दिशा निर्देशों को सच्चे मन से मानना है ।

LEAVE A REPLY