वैदिक गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पूनम सेखरी को सम्मानित किया 

0
1736

चण्डीगढ़

8 सितंबर 2019

दिव्या आज़ाद

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मनीमाजरा शाखा के चीफ मैनेजर रघुराम और असिस्टेंट मैनेजर डॉ मीनाक्षी धीमान मनीमाजरा स्थित  वैदिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर्स डे के मौके पर पहुंचे l उन्होंने प्रिंसिपल पूनम सेखरी को सम्मानित किया व गर्ल्स को बढ़िया शिक्षा और स्कूल के प्रति जो उन्होंने बढ़िया कार्य किए उसकी भी उन्होंने सराहना की l

LEAVE A REPLY