भगत सिंह की शहादत पर कार्यक्रम का आयोजन

0
941

चण्डीगढ़

22 मार्च 2022

दिव्या आज़ाद

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज सेक्टर-46 के इतिहास विभाग के, हिस्ट्री-सोसायटी “हिस्टोरिया” ने, शहीद भगत सिंह की पुण्य तिथि के पूर्व दिवस पर आज के लेक्चर का आयोजन किया गया जिसका विषय था “भगत सिंह: ए मेन विद विजन”। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य वक़्ता थे इतिहास विभाग  के प्रमुख प्रो. प्रवीण चौबे। उन्होंने भगत सिंह के जीवन-दर्शन पर फोकस करते हुये विद्यार्थियों को समझाया कि व्यक्ति से कही अधिक महत्वपूर्ण उसके विचार होते है। व्यक्ति की न सिर्फ आयु बल्कि कार्य बड़े सीमित होते है जबकि विचार कालजयी होते है और भगत सिंह किसी एक व्यक्ति का नाम नही बल्कि एक वैचारिक क्रन्ति का नाम है। कार्यक्रम में इतिहास विभाग के डॉ. प्रशांत गौरव, डॉ. रेणु बाला के अलावा राजनीति शास्त्र विभाग के प्रमुख डॉ जी.सी.सेठी और पंजाबी विभाग के डॉ प्रीत इंदर सिंह ने भी अपने विचार सांझा किये। कार्यक्रम में कालेज केलगभग 150 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY