लुधियाना
(मनोज शर्मा)
विश्व हिंदू परिषद् प्रचार प्रसार विभाग पंजाब की कार्यशाला प्रांत कार्यालय समिति केंद्र लुधियाना में संपन्न हुई । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के हरियावल पंजाब के प्रांत प्रमुख राम गोपाल ने पुरे प्रांत से आये प्रचार प्रसार विभाग के कार्यकर्ताओं का अपने बौद्धिक से मार्ग दर्शन किया । विश्व हिंदू परिषद् पंजाब के प्रांत सह मंत्री एवम् प्रचार प्रसार विभाग के पालक प्रदीप मिश्रा ने प्रेम शर्मा को लुधियाना प्रचार प्रसार विभाग का प्रमुख घोषित किया ।
इस कार्यशाला मे दयाशंकर ,अनिल अरोडा , मोहित गर्ग , नरेश पाल सिंह , संतोष तिवारी , साहिल सचदेवा , चेतन अरोड़ा , पुनीत गोयल इत्यादि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY