प्रॉपर्टी कंसल्टैंट्स एसोसिएशन के चुनाव : मदन लाल गर्ग निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

0
1049

चण्डीगढ़

26 जुलाई 2021

दिव्या आज़ाद

प्रॉपर्टी कंसल्टैंट्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव से. 43 स्थित होटल पार्क ग्रैंड में संपन्न हुए जिसमें मदन लाल गर्ग निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उनके अलावा कुलजीत सिंह मिंटू को चेयरमैन, राज कुमार पाल को चीफ पैटर्न, गुरनाम सिंह सैनी को महासचिव, पवन कुमार गुप्ता को वित् सचिव एवं नरेश थमन्न को मुख्य प्रवक्ता चुना गया। ये सभी भी निर्विरोध चुने गए।


निर्वाचन के बाद मदनलाल गर्ग ने उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे संस्था के हित के लिए सर्वोत्तम प्रयास करेंगे व प्रत्येक सदस्य के लिए हमेशा सुलभ रहेंगे।

LEAVE A REPLY