चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने किया कमलम का घेराव, पुलिस द्वारा वॉटर कैनन के इस्तेमाल के बावजूद पहुंचे कमलम तक

0
1124

चंडीगढ़
8 दिसंबर 2020
दिव्या आज़ाद

आज किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद किया गया था। इसका समर्थन देश के कोने कोने में प्रदर्शन करके, दुकानें बंद करके, सड़कें जाम करके, वाहन ठप करके किया गया। चंडीगढ़ में युवा सिखों ने प्रदर्शन के तौर पर सेक्टर-34 में चंडीगढ़ भाजपा के दफ्तर कमलम का घेराव करके किया। ये प्रदर्शनकारी गुरद्वारे से निकले और कमलम की और बढ़ रहे थे कि बीच में पुलिस ने बैरिकेड लगाकर इनको रोकना चाहा। सभी प्रदर्शनकारी बैरिकेड खेड़कर आगे बढ़े कि पुलिस ने इन पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बावजूद युवा प्रदर्शनकारी रूके नहीं और पुलिस के प्रयास को असफल करते हुए कमलम का घेराव करने जा पहुंचे।

LEAVE A REPLY