चण्डीगढ़
20 सितंबर 2022
दिव्या आज़ाद
पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ द्वारा जोनल यूथ एंड हेरीटेज फेस्टिवल 2022-23 का आयोजन जोन चण्डीगढ़-ए, डीएवी कॉलेज सेक्टर 10 में 18 से 20 अक्टूबर तक करवाया जा रहा है। इस यूथ फेस्टिवल में क्लासिकल डांस, गिद्दा, भंगड़ा, लोक नृत्य, ग्रुप डांस, शबद गायन, भजन, ग्रुप सिंगिंग, गीत, गजल, कविश्री, भारतीय ऑर्केस्ट्रा, लोकगीत, वार, कली सिंगिंग, लेडीस ट्रेडिशनल सॉन्ग, वन एक्ट प्ले, स्किट, मीमी, मिमिक्री, भंड, मुहावरेदार वार्तालाप आदि प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी। यह जानकारी डॉ सुच्चा सिंह और डॉ रिचा शर्मा (कल्चरल कोऑर्डिनेटर, पंजाब यूनिवर्सिटी) द्वारा दी गई।