चंडीगढ़
30 जुलाई 2019
दिव्या आज़ाद
चंडीगढ़ में रहने वाले व काम करने वाले पंजाब और पंजाबी के हितैशी पत्रकारों, लेखकों और मीडिया से जुड़े साथियों द्वारा ‘पंजाबी पत्रकार और लेखक मंच बनाया गया। सेक्टर-16 स्थित पंजाब कला भवन में बीते रविवार को मंच की पहली मीटिंग में सभी अधिकारियों की सर्वसम्मिति से चुनाव किया गया। इस मंच को बनाने का मकसद पंजाब और पंजाबी भाषा के हितों की सुरक्षा के लिए उनपर पहरा देना है। यह मंच पंजाबी पत्रकारिता और पंजाब के दुख-तकलीफों और बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास करेगा।
मंच के चुने गए अधिकारियों में तरलोचन सिंह (पंजाबी ट्रिब्यून) को प्रधान, प्रीतम रुपाल (नाटककर्मी और सीनियर पत्रकार) और मनप्रीत कौर (जगबाणी टीवी) को सीनियर उप-प्रधान, विजेपाल सिंह बराड़ (न्यूज 18) और नवदीप सिंह गिल (पी.आर.ओ, पंजाब सरकार और लेखक) को जनरल सचिव, जगतार सिंह भुल्लर (ए.एन.बी), विक्रमजीत सिंह मान (रोज़ाना अजीत) और निर्मल सिंह मानशाहिया (पंजाबी जागरण) को उप-प्रधान, जय सिंह छिब्बर (पंजाबी जागरण), निन्दर घुग्याणवी (लेखक), नरिन्दर पाल सिंह जगदिओ(पी.आर.ओ, पंजाब सरकार और कॉलमनवीस), दलजीत सिंह (पी.टी.सी) और परमिन्दर सिंह जट्टपुरी (खबरवाले डॉट कौम) को सचिव, गुरमीत सिंह (पी.आर.ओ, पंजाब सरकार) को जत्थेबन्दक सचिव और दीपक शर्मा चनारथल (कवि और पत्रकार) को वित्त सचिव चुना गया।