पूर्वांचल सेल ने केक काटकर मनाया कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस

0
1285


चंडीगढ़

28 दिसम्बर 2020

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ कांग्रेस टैरिटोरियल कमेटी(सीसीटीसी) के पूर्वांचल सेल के चेयरमेन रमेश कुमार शर्मा ने हल्लोमाजरा में कांग्रेस पार्टी का 136वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया। जिसके उपरांत उन्होंने शहरवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस पार्टी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सीसीटीसी के पूर्वांचल सेल के चेयरमेन रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास बहुत पुराना है। कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक के सफर में देश प्यार, एकता व अखंडता जैसे मूल्यों के लिए ही संघर्ष किया। कांग्रेस के नेताओं व कार्यकत्र्ताओं ने आजादी दिलाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिन्हें इस अवसर पर हम सभी को नमन करते हैं।

इस अवसर पर सेवा दल, चंडीगढ़ के अध्यक्ष महेश शर्मा, कांग्रेस के पूर्वांचल सेल के सदस्यों में दिनेश चौहान, नरेन्द्र राजभर, सुरेन्द्र कुमार, अजीत सिंह, मुकेश प्रकाश सिंह, रमेश तिवाड़ी, अभय पांडे, अरूण सैणी, श्यामा देवी, शर्मिला देवी, उषा चौहान, रीना, काजल, मोनी, दामिनी व अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY