चंडीगढ़
6 फरवरी 2021
दिव्या आज़ाद

कांग्रेस के पूर्वांचल सेल के चेयरमैन रमेश कुमार शर्मा ने अपने समर्थकों तथा किसानों के साथ संयुक्त तौर से शनिवार को हल्लोमाजरा लाइट पॉइन्ट पर कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर जमकर नारे बाजी की।
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल किसानों के हक में नही है जिसको सरकार को तुरंत वापिस लेना चाहिए तथा केंद्र सरकार को अपना अडिय़ल रवैया छोड़ कर इस संबंध में किसानों से बातचीत के लिए आगे आना चाहिये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, चंडीगढ़ के पूर्वांचल सेल किसानों को पूर्णतया समर्थन देता है और उनके साथ सदैव इस आंदोलन में खड़ा है।
इस मौके पर यादविंदर मेहता,रवि ठाकुर,जीत सिंह, गुरु चरण सिंह (काला),हरि जी शर्मा,मुकेश प्रताप सिंह, राकेश बिंग, देवेंद्र सिंह,गोरख सिंह, नरेंद्र राजभर, रमेश तिवारी, दिलीप यादव, दिनेश चौहान व अन्य उपस्थित थे।