स्वामी अशीम देब गोविंद धाम सोसायटी ने मनाया श्री राधा जन्मोत्सव

0
1616

चंडीगढ़

7 सितंबर 2019

दिव्या आज़ाद

स्वामी अशीम देब गोविंद धाम सोसायटी सेक्टर 26 पंचकूला के प्रांगण में श्री राधा जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस सारे कार्यक्रम की देखरेख इस सभा के चेयरमैन श्री परमवीर कंसल जी ने की सुबह महिला मंडल द्वारा संकीर्तन हुआ 12:30 बजे राधा जी के अभिषेक का शुभारंभ  वासा जी एवं उनकी पत्नी ने किया तत्पश्चात सभा के सेक्रेटरी श् जितेंद्र मित्तल, श्याम , ऋषि पाल  और जितने भी वहां पर सारे राधा जी के भक्त आए हुए थे सब ने बारी-बारी वहां पर श्री राधा जी का पंचतत्व से अभिषेक किया तत्पश्चात आरती हुई आरती के हर्षोल्लास के बाद सभी ने अभिषेक चरणामृत ग्रहण किया और श्री रमेश बंसल एवं मनीष कंसल  की देखरेख में सब को बिठाकर लंगर वितरित किया गया सबने लंगर का आनंद प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY