राधा अष्टमी के मौके पर सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में ‘राधे-राधे’

0
503

चंडीगढ़

14 सितंबर 2024

दिव्या आज़ाद
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में राधा अष्टमी का त्योहार पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। राधा अष्टमी को लेकर जहां शहर के मंदिरों में आयोजन किए गए वहीं लोगों ने अपने स्तर पर भी राधा अष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया। ‘आर बी युवा शक्ति’ की ओर से सेक्टर 45 सी में राधा अष्टमी को लेकर किए गए आयोजन में जहां बच्चों की ओर से भगवान श्री कृष्ण और राधा जी के जीवन से संबंधित लघु नाटिकाएं पेश की वही पंडित विजय शास्त्री और उनके सहयोगियों की ओर से भजन संध्या ने समां बांध दिया और मौके पर मौजूद श्रृद्धाजंलियों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गांधी भी विशेष तौर पर नमस्ते हुए और उन्होंने सभी को राधा अष्टमी की बधाई दी। ‘आर बी युवा शक्ति’ की सदस्यों मनीषा पटियाल, पिंकी, रितु सोनी,वंदना मंजू, मोनिशा, किरण वर्षा सोनिया और प्रियंका सहित अन्य सभी महिला सदस्यों सहित इलाका वासियों ने इस आयोजन में पूरा योगदान डाला। खास बात यह है कि ‘आर बी युवा शक्ति’ में सभी सदस्य महिलाऐं हैं।

LEAVE A REPLY