मोदी के जन्मदिन पर लगाए जाने वाले विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर को रद्द करने की मांग की राज नागपाल ने

0
1632
चण्डीगढ़
15 सितंबर 2020
दिव्या आज़ाद
भाजपा नेताओं द्वारा से. 45 में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर को लगाए जाने वाले मेगा मेडिकल कैंप की अखिल भारतीय राजीव मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष राज नागपाल ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले महीने भाजपा कार्यालय कमलम् में हुए राम जन्मभूमि कार्यक्रम के  उपलक्ष्य में लड्डू वितरण कार्यक्रम के कारण ही शहर में कोरोना महामारी बेकाबू हुई है।  इस कार्यक्रम से पूर्व शहर में महज 40-50 कोरोना के मामले आए रहे थे जो इसके ठीक बाद बढ़ने शुरू हुए व आज रोजाना सैंकड़ों केस आ रहे हैं। राज नागपाल ने कहा कि अभी भी भाजपा के लोग बाज नहीं आ रहे व अब मेगा मेडिकल कैंप लगाकर महामारी से बचे लोगों को भी खतरे में डालने का काम कर रहें हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम की इजाजत देने पर नगर प्रशासन व निगम एवं पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि लड्डू वितरण कांड से लगता है इन सबने कोई सबक नहीं लिया है।
भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर च लाने के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय से लेकर नगर प्रशासन के कोविड 19 के चलते निर्धारित किए गए दिशा निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता पूरे शहर की जनता का जीवन खतरे में डाल चुके हैं व अब यही गलती एक बार फिर दोहराने की तैयारी हो रही है। नागपाल ने चंडीगढ़ के प्रशासक से मांग की है कि इस आयोजन का संज्ञान लेकर तत्काल इसे रोका जाए।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.