चण्डीगढ़
15 अप्रैल 2019
दिव्या आज़ाद
ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष राज नागपाल को चण्डीगढ़ कांग्रेस में विशेष आमंत्रित सदस्य के ओहदे से नवाज़ा गया है। इसके लिए मास्टर बलजीत सिंह, बलराज राजा, सुबोध बिंदल, रामधारी शर्मा, सतीश कुमार, जगदीश चंद, दलविंदर पाल, अवरार सिंह, अमन रल्हन, तेजिंदर सिंह, देविंदर बीहल, हरविंदर गोल्डी, हिमांशु शर्मा, बाबू बरुआ, विनीत महाजन व हरप्रीत सिंह आदि ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व चण्डीगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पवन बंसल व स्थानीय कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा तहेदिल से धन्यवाद किया। पद सँभालने के बाद उन्होंने स्थानीय निवर्तमान सांसद किरण खेर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे भी मोदी की तरह झूठे वादे करने में माहिर हैं।
नागपाल ने आरोप लगाया कि 5 वर्ष पूर्व जब किरण खेर चण्डीगढ़वासियों से वोट मांगने निकली थी तो उन्होंने शहर के युवाओं से वादा किया था कि वे जीतने के बाद सरकारी नौकरियों में आयुसीमा 30 वर्ष से बढ़ा कर 38 वर्ष करवा देंगी जिससे हज़ारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। परन्तु जब वे जीत गयीं तो इसके ठीक उल्टा काम करते हुए आयुसीमा बढ़ाने के बजाये घटाकर 28 वर्ष करवा दी जोकि शहर के युवा वर्ग के साथ एक भद्दा मजाक है। ये निर्णय प्रधानमंत्री मोदी का था। पीएम मोदी के इस निर्णय से लाखों युवाओं को रोजगार तो क्या मिलना था, बल्कि हज़ारों युवा इससे बेरोजगार कर दिए गए। उन्होंने कहा कि अब जबकि आम चुनाव हो रहे हैं तो जनता भाजपा को इस वादाखिलाफी की सजा देगी। युवा वर्ग के साथ ऐसे मजाक का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।